उत्तराखण्डदेहरादूनमौसम

उत्तराखंड में 31 अगस्त तक कैसा रहेगा मौसम, करें क्लिक

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 31 अगस्त तक के मौसम का रविवार को पूर्वानुमान जारी किया है। इसके तहत 28 अगस्त को चमोली में कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार 28 अगस्त को पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर, जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने वर्ष के तीव्र से अति तीव्र दौर होने का येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सतर्कता बरतने की बात की है। लेकिन मौसम विभाग ने लोगों को सबसे बड़ी राहत देते हुए आने वाली 31 अगस्त तक राज्य के सभी जनपदों में मौसम शुष्क रहने की भविष्यवाणी की है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः पुलिस व्यवस्था में बदलाव, 82 निरीक्षकों का तबादला

मौसम विभाग का कहना है कि 28 अगस्त को गर्जन के साथ बिजली बरसा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने को लेकर संवेदनशील इलाकों में कहीं-कहीं हल्के भूस्खलन और चट्टान गिरने की स्थिति उत्पन्न हो सकती है तथा निचले इलाकों में जल भराव हो सकता है। इसलिए लोगों को इन क्षेत्रों में सतर्कता बरतने की जरूरत है, लेकिन जहां तक मौसम विभाग ने पूरे राज्य में 31 जनवरी तक मौसम के सामान्य रहने की बात कही है। उससे अब राज्य में गर्मी बढ़ने की संभावना और बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें -  कुमाऊं में भ्रष्टाचार और ड्रग्स पर प्रतिबंध लगाने उतरेगी एसओटीएफ
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24