उत्तराखण्डहल्द्वानी
बाजार क्षेत्र में खड़ी स्कूटी पर चोरों ने किया हाथ साफ
हल्द्वानी। नगर में वाहन चोरी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। इस बार चोरों ने बाजार क्षेत्र में खड़ी स्कूटी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस को सौंपी तहरीर में हिम्मतपुर, कुंवरपुर निवासी घनश्याम तिवारी ने कहा है कि वह बीती 17 जनवरी की शाम किसी काम से बाजार आया हुआ था। जहां उसने अपनी स्कूटी पटेल चौक में पार्क कर दी। जब वह कुछ देर बाद लौटा तो स्कूटी अपने स्थान से गायब मिली। उसने स्कूटी की आस-पास तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। पीड़ित ने पुलिस से स्कूटी बरामदगी की गुहार लगाई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1