उत्तराखण्डक्राइमनैनीताल

चैकिंग में पुलिस को बोलेरो में मिली चरस, तस्कर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

भीमताल। नैनीताल जिले की भीमताल पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान बोलेरो वाहन से 558 ग्राम अवैध चरस बरामद की। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और वाहन को सीज कर दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक, यह कार्रवाई एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर काबू पाने के लिए दिए गए निर्देशों के तहत की गई।  एसपी क्राइम/ट्रैफिक  हरबंस सिंह, नैनीताल के मार्गदर्शन और सुमित पांडे, क्षेत्राधिकारी भवाली के पर्यवेक्षण में थाना भीमताल की पुलिस टीम द्वारा बाईपास रोड पर चेकिंग अभियान चलाया गया।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं- महिला के साथ बैठे पति को पत्नी ने पकड़ा, फिर हो गई मारपीट

थानाध्यक्ष जगदीप नेगी के नेतृत्व में पुलिस ने सं0 UK04TB 1221 नंबर की बोलेरो वाहन की तलाशी ली। वाहन खाली था और चालक के व्यवहार पर शक होने पर जब वाहन की गहनता से जांच की गई तो ड्राइविंग सीट के नीचे एक बैग मिला, जिसमें अवैध चरस छिपाई गई थी। 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- निर्धारित समय के बाद शराब परोसने वाले बारों पर कार्रवाई, लाइसेंस निलंबित

पुलिस ने चालक सुरेश चन्द (उम्र 40 वर्ष) पुत्र रमेश चन्द निवासी हरिनगर नरतौला, मुक्तेश्वर, नैनीताल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ थाना भीमताल में मु0अ0सं0 47/24 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई में गिरफ्तार टीम में उ०नि० गगनदीप सिंह, उ०नि० गुरविंदर, कानि० ललित आगरी, कानि० नरेश परिहार और चालक शेर सिंह शामिल रहे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- शराब के ठेके पास अधजला शव मिलने से फैली सनसनी
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group