उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

उत्तराखंड की छवि धूमिल करने के प्रयास में पोर्टल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों के दौरान राज्य की छवि को नुकसान पहुंचाने के प्रयास में एक पोर्टल संचालक के खिलाफ थाना रायपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 5 फरवरी को सोशल मीडिया पर “उत्तराखंड वाले” नामक पोर्टल पर एक खबर प्रकाशित की गई थी। इस खबर में राष्ट्रीय खेलों के लोगो के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था, जिसमें “उत्तराखंड में हो रहे राष्ट्रीय खेलों में फिक्सिंग और भ्रष्टाचार का खेल, लाखों में बेचे जा रहे पदक” जैसा भ्रामक और झूठा आरोप लगाया गया था। खबर में यह भी कहा गया कि पदकों की कीमत भी लाखों में बिक रही है, जिससे विभिन्न माध्यमों के जरिए इसे फैलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  चारधाम यात्रा से लेकर कानून व्यवस्था तक, सीएम धामी ने संभाली कमान, दिए ये निर्देश

इस खबर के कारण न केवल उत्तराखंड के खेल विभाग की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा, बल्कि राज्य के खिलाड़ियों और उनके समर्थकों के मन में भी नकारात्मक भावना का प्रसार हुआ। इसे लेकर राजेश ममगाई, प्रधानाचार्य महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज ने थाना रायपुर में लिखित शिकायत दी।

यह भी पढ़ें -  स्कूल में भीषण आग: बच्चों की चीख-पुकार के बीच दिखा स्टाफ का साहस

राजेश ममगाई की तहरीर के आधार पर थाना रायपुर में पोर्टल संचालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 353(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें -  शिक्षा के सितारे: 13 शिक्षकों को मिलेगा उत्तराखंड का सर्वोच्च सम्मान
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group