उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

उत्तराखंड में भाई दूज पर कार हादसा, दंपती और बेटे की जलकर मौत

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में भैया दूज पर भयावह हादसा हो गया। भाई दूज के मौके पर चमोली के गोपेश्वर-पोखरी रोड पर एक कार अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई और उसमें आग लग गई। इस हादसे में एक दंपती और उनके एक बेटे की जलकर मौत हो गई, जबकि उनका दूसरा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह भी पढ़ें -  मधुबन आश्रम की भव्य जगन्नाथ यात्रा में उमड़े श्रद्धालु

जानकारी के मुताबिक, अरविंद त्रिपाठी और उनकी पत्नी अनिता त्रिपाठी अपने दो बेटों — अनन्त त्रिपाठी (22 वर्ष) और अम्बुज त्रिपाठी (25 वर्ष) — के साथ पोखरी के विशालपाव गांव गए थे, जो अनिता का मायका है। वे वहां से वापस लौट रहे थे।

यह भी पढ़ें -  फ्लैट से दुकान तक सब महंगे, उत्तराखंड में लागू हुए नए सर्किल रेट

रास्ते में गोपेश्वर-पोखरी रोड पर कार अचानक नियंत्रण खो बैठी और खाई में जा गिरी। कार खाई में गिरते ही उसमें आग लग गई। इस दर्दनाक दुर्घटना में अरविंद, अनिता और अनन्त त्रिपाठी की मौत हो गई, जबकि अम्बुज गंभीर रूप से घायल है और इलाजाधीन है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group