उत्तराखण्डहल्द्वानी

आईएसआई मार्क प्रमाणित वस्तुओं की खरीददारी का आह्वान

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से जिला उद्योग केन्द्र सभागार में जिलास्तरीय विभागों के जिला प्रमुखों के लिए संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भारतीय मानकों के अधिकाधिक प्रयोग पर जोर दिया गया।

भारतीय मानक ब्यूरो के वरिष्ठ निदेशक सुधीर बिश्नोई ने ब्यूरो की गतिविधियों के साथ ही हालमार्क और आईएसआई मार्क के बारे में बताया। उन्होंने सभी विभागों से निविदाओं में भारतीय मानकों का उल्लेख करने और आईएसआई मार्क प्रमाणित वस्तुओं की खरीददारी का आह्वान किया। साथ ही बीआईएस के ऑनलाइन प्लेटफार्म और आईएसआई केयर एप के बारे में बताया। कार्यशाला में संयुक्त निदेशक श्याम कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय मानक निकाय- भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) को भारत सरकार ने मानकीकरण और प्रमाणन की इसकी मुख्य गतिविधियों के माध्यम से देश में एक मजबूत गुणवत्ता वाला परितंत्र बनाने का काम सौंपा है। बीआईएस भारत का राष्ट्रीय मानक निकाय है, जिसकी स्थापना बीआईएस अधिनियम 2016 के तहत वस्तुओं के मानकीकरण, अंकन और गुणवत्ता प्रमाणन की गतिविधियों के सामंजस्यपूर्ण विकास और उससे जुड़े या प्रासंगिक मामलों के लिए की गई है।

यह भी पढ़ें -  चेकआउट करते ही हमला! विदेशी पर्यटकों ने लगाए जानलेवा हमले के आरोप

उन्होंने कहा कि बीआइएस द्वारा स्कूलों में मानक क्लब गठित किये जा रहे हैं। स्कूलों में मानक क्लबों, बीआईएस का उद्देश्य छात्र केंद्रित गतिविधियों के माध्यम से कक्षा 9वीं और उससे ऊपर के विज्ञान के छात्रों को गुणवत्ता और मानकीकरण की अवधारणाओं के बारे में बताना है। बीआईएस ने अब तक पूरे भारत में 4000 से अधिक मानक क्लबों की स्थापना की है। लक्ष्य को 2022-23 के अंत तक 10,000 क्लब गठित किये जाने हैं। उन्होंने बताया कि नैनीताल के प्रत्येक विद्यालय में भी स्टैण्डर्ड क्लब की स्थापना करना है। अब तक जनपद के जीजीआईसी कोटाबाग व केंद्रीय विद्यालय भीमताल के विद्यालयों में मानक क्लब की स्थापना की जा चुकी है। कार्यक्रम में भारतीय मानक ब्यूरो के वरिष्ठ निदेशक सुधीर बिश्नोई, संयुक्त निदेशक श्याम कुमार, जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉ मीरा ह्यांकी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रश्मि पंत,महाप्रबंधक जिला उद्योग सुनील पंत, नीरज बिष्ट, जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन के साथ ही सम्बन्धित अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  ठंडी रातें, सुहावने दिन: दीपावली तक मौसम रहेगा सामान्य
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24