उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

कैफे संचालक की गोली मारकर हत्या, CCTV में कैद हुए हमलावर

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।  ऋषिकेश में मुनि की रेती थाना क्षेत्र के तपोवन इलाके में बुधवार देर रात एक कैफे संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान नोएडा निवासी नितिन देव के रूप में हुई है, जो तपोवन स्थित डेक्कन वैली में रहते थे और वीरभद्र रोड पर कैफे संचालित करते थे।

पुलिस के अनुसार, नितिन बुधवार रात अपने कैफे से फ्लैट लौट रहे थे, जब फ्लैट के नीचे घात लगाकर बैठे स्कूटी सवार दो हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। नितिन को चार गोलियां लगीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः अवैध खनन पर लापरवाही के कारण तीन पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश पांडे ने बताया कि, “प्रथम दृष्टया यह मामला प्रॉपर्टी विवाद से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है, हालांकि अन्य सभी पहलुओं की भी जांच की जा रही है। परिजन को सूचित कर दिया गया है और वे घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं।”

यह भी पढ़ें -  अपर निदेशक ने शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की दी नसीहत

नितिन के पास डेक्कन वैली में कुल चार फ्लैट थे, जिनमें से तीन उन्होंने किराए पर दे रखे थे और एक में वे स्वयं अकेले रहते थे। पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, जिसमें स्कूटी पर सवार दो संदिग्ध हमलावर कैद हुए हैं। उनकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानीः घर से जेवर और मोबाइल उड़ाने वाला गिरफ्तार
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group