उत्तराखण्डदेहरादून

सीएम की अध्यक्षता में हुई ‌कैबिनेट बैठक, इन मुद्दों पर लगी मुहर

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड मंत्रिमंडल ने गैरसैंण में होने वाले सत्र को लेकर अहम फैसला लिया है। इसमें पेश किए जाने वाले बजट और राज्यपाल के अभिभाषण को मंजूरी दे दी गई है। इसके अलावा राज्य की सोलर नीति में सीएम स्वरोजगार संशोधन नीति पर भी मुहर लगाई गई है। उ

त्तराखंड कैबिनेट की बैठक गुरूवार को सचिवालय में सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई। कैबिनेट बैठक में कुल 30 बिंदुओं पर मुहर लगी। कैबिनेट ने 13 मार्च से गैरसैंण में होने जा रहे विधानसभा सत्र के लिए राज्यपाल के अभिभाषण को मंजूरी दे दी। साथ ही सत्र में पेश किए जाने वाले बजट को भी कैबिनेट ने स्वीकृति दे दी। इस बार सरप्लस बजट पेश किया जाएगा। बैठ‌क में मुख्यमंत्री घोषणा के तहत विधानसभा क्षेत्र 45 गंगोलीहाट के अन्तर्गत नगर पंचायत बेरीनाग को नगर पालिका परिषद का दर्जा देने पर चर्चा की गई। जिससे उक्त क्षेत्र के निवासियों को प्रकाश, सीवर लाईन, पक्की लाईन सड़कें, साफ-सफाई सम्पर्क मार्ग, शौचालयों आदि की समुचित व्यवस्था उपलब्ध होगी।

यह भी पढ़ें -  आग का गोला बना ट्रक, चालक-परिचालक ने इस तरह बचाई जान

वहीं प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत महायोजना क्षेत्र में औद्योगिक भू-उपयोग में औद्योगिकइकाईयों की स्थापना हेतु मानचित्र स्वीकृति में स्वप्रमाणन प्रक्रिया अपनाये जाने के संबंध में कैबिनेट ने राज्य की सोलर पॉलिसी को कैबिनेट ने मंजूर किया। बैठक में दूरसंचार और श्रम विभाग की सेवा नियमावली, राजस्व, अन्य विभागों की कब्जों की जमीनों को लेकर उपसमिति गठन को मंजूरी दी गई। सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में उपसमिति गठित करने का निर्णय लिया गया। कैबिनेट में राज्य आंदोलनकारियों को 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण का विषय नहीं आने पर अधिकारियों क़ो कड़ी फटकार लगाई गई। कैबिनेट में पर्यटन नीति मंजूर नहीं हो सकी। हालांकि इसका प्रेजेंटेशन कैबिनेट बैठक में हुआ। पर्यटन नीति को अगली कैबिनेट में लाने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में चोरों ने निर्माणाधीन मकान को बनाया निशाना, हजारों का माल पार
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24