उत्तराखण्डक्राइमजन-मुद्देहल्द्वानी

गौला नदी किनारे चला प्रशासन का बुलडोज़र, अवैध अतिक्रमण हटाए

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के पास गौला नदी के किनारे फैले अवैध अतिक्रमण पर सोमवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जेसीबी मशीनों की मदद से अवैध कब्जों को ध्वस्त कर दिया। प्रशासन, पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई के दौरान इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: यूटिलिटी वाहन के पुल से टकराने से एक की मौत, कई घायल

कार्रवाई से पहले प्रशासन ने मुनादी कर अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी थी कि वे स्वेच्छा से अपने अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा बलपूर्वक हटाया जाएगा। प्रशासन की इस चेतावनी का आंशिक असर देखा गया – कई अतिक्रमणकारियों ने स्वयं ही अपने निर्माण को हटा लिया।

हालांकि, कुछ लोगों ने निर्देशों की अनदेखी की, जिसके चलते आज भारी संख्या में जेसीबी मशीनें तैनात कर कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: सिंचाई नहर में गिरकर दो वर्षीय बच्चे की मौत

एसडीएम राहुल शाह ने जानकारी देते हुए कहा कि “जिन लोगों ने चेतावनी के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया, उनके कब्जों को नियमानुसार जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त किया गया है। यह कार्रवाई पूरी तरह वैधानिक प्रक्रिया के तहत की गई है।”

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group