उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

यहां बंद घर से चोरी किए थे पीतल, तांबे के बर्तन, पुलिस ने दबोचा

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। घर में घुसकर चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसकी निशानदेहरी पर चोरी गया माल बरामद किया गया है।

पुलिस के अनुसार बीती 16 जुलाई को रेलवे बाजार निवासी सरिल गोयल ने घर में चोरी की शिकायत दर्ज कराई। बताया कि 14 जुलाई की रात्रि में उसके पुरतेनी मकान की पिछली गली से मकान के पीछे के दरवाजे को तोड़कर व घर में घुसकर मकान में रखे पुरानी कांसे तांबे पीतल स्टील लोहे के बर्तन व अन्य घर का सामान आदि जिनमें गहर तोले कांसे की थालियां स्टील के कुकर पीतल स्टील की बाल्टियां इत्यादि को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी किया गया। तहरीर के आधार पर थाना बनभूलपुरा पर मु0अ0सं0- 197/2023, धारा-380/457 भादवि बनाम अज्ञात तफ्तीशी पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी पुलिस को सफलताः जाल में फंसे झपटमारी के दो आरोपी 

इसके बाद पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी। इस मामले में पुलिस ने चोरी का माल खरीदने वाले कबाड़ी मोहम्मद रईस उर्फ कल्लन एवं मुर्तजा उर्फ अय्या को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि चोर अमान मोटा पुत्र अतीक अहमद निवासी वेस्टीगंज किदवई नगर फरार चल रहा था। जिसे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गफूर बस्ती रेलवे पटरी के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से चोरी का माल पीतल धातु के वर्तन पतीली, लोटा, डोगा व प्लेट बरामद किया गया। अभियुक्त पूर्व में भी चोरी चकारी में जेल जा चुका है। पुलिस टीम में एसओ नीरज भाकुनी, एसआई संजीत कुमार राठौड़, कांस्टेबल मौ. अतहर,  विनोद नाथ गोस्वामी शामिल रहे।

यह भी पढ़ें -  रेस्टोरेंट में अमानवीय हरकत! युवक का थूकते वीडियो वायरल, बाजार बंद
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24