उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादूनमौसम

यहां उफनाए नाले में बही कार, चालक ने कूद कर बचाई जान

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। उत्तराखंड में हो रही बारिश के चलते नदी-नाले एक बार फिर उफान पर आ गए हैं। ऐसे में  में बारिश के कारण उफनाए बरसाती नाले में मंगलवार को एक कार बह गई। हालांकि कार चालक ने कार से कूद कर अपनी जान बचा ली। लेकिन कार पानी के तेज बहाव में गह गई।

जानकारी के अनुसार देर रात से हो रही बारिश के चलते कोटद्वार का सिक्कड़ी बरसाती नाला मंगलवार की सुबह उफान पर आ गया। इस बरसाती नाले की तेज बहती धारा को नजर अंदाज करते हुए एक कार चालक ने नाला पार करने के चक्कर में कार नाले में उतार दी। जैसे ही कार नाले की तेज धारा में पहुंची कार बहने लगी।

यह भी पढ़ें -  सांसद अजय भट्ट की पहल रंग लाई, कुमाऊं को मिला नया रेल मार्ग

खतरा भांप कर कार चालक ने कार से कूद मार दी और अपनी जान बचा ली। बताया जा रहा है कि कार में चालक के अलावा अन्य कोई मौजूद नहीं था। कार बहती हुई बरसाती नाले के रपटे से उतर कर नीचे की ओर बहती चली गई। बहरहाल इस घटना में किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान का समाचार नहीं मिला है।

यह भी पढ़ें -  कैलाश मानसरोवर यात्रा का पहला जत्था रवाना, सीएम धामी ने किया पारंपरिक स्वागत
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24