इवेंटउत्तराखण्डनैनीताल

महिला दिवस पर आयोजित शिविर में किया रक्तदान

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) और नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा बी.डी. पांडे हास्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष शार्दुल नेगी और नगर अध्यक्ष आयुष आर्या के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस रक्तदान शिविर का उद्देश्य समाज में रक्तदान के महत्व को बढ़ावा देना और जरूरतमंदों तक रक्त की आपूर्ति सुनिश्चित करना था।

यह भी पढ़ें -  दर्दनाक हादसा: पेड़ गिरने से चलती मैक्स दुर्घटनाग्रस्त, कई यात्री घायल

रक्तदान करने वालों में नगर अध्यक्ष एनएसयूआई आयुष आर्या, एनएसयूआई की छात्रा विंग से रचना रजवार, काजल मिश्रा, सिमरन, नैंसी, अभिषेक आर्या, नगर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कैलाश अधिकारी, अनमोल थापा, ऋषि, संजू कुमार, प्रियांशु बिष्ट, निखिल, सुहेल, हिमेश, जय वर्धन, हर्षित और आदित्य शामिल रहे।

इस दौरान कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री मुन्नी तिवारी, पूर्व प्रदेश महासचिव यूथ कांग्रेस धीरज बिष्ट, नगर सचिव कांग्रेस कमेटी बंटू आर्या, अभिषेक कुमार और अंशुल कुमार भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  गोबर की हांडी लेकर निकली महिला कांग्रेस, भाजपा दफ्तर पर फूटा गुस्सा!

नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल ने इस मौके पर सभी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी और रक्तदान करने वाले सभी कांग्रेस जनों को उज्जवल भविष्य की कामना की। इस पहल को लेकर सभी ने उत्साह और जोश के साथ शिविर में भाग लिया और रक्तदान के प्रति समाज को जागरूक करने का संकल्प लिया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने की मुहिम तेज, रामनगर में 4.128 किलो गांजा पकड़ा
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group