उत्तराखण्डउधमसिंह नगरक्राइम

विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई- ‌70 हजार की रिश्वत लेते जिला आबकारी अधिकारी गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में भ्रष्टाचार पर बड़ा प्रहार हुआ है। विजिलेंस की ट्रैप टीम ने ऊधमसिंहनगर के जिला आबकारी अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा को 70 हजार रुपये की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। टीम उनकी संपत्ति के दस्तावेज खंगाल रही है।

 विजिलेंस के सूत्रों के मुताबिक अधिभार जमा कराने में रियायत देने और शराब के उठान की मंजूरी देने के एवज में ऊधमसिंहनगर के जिला आबकारी अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा रिश्वत की मांग कर रहे थे। इसके बिना ठेकेदार को मंजूरी न देने की बात समाने आ रही थी। ठेकेदार को घूस देना मंजूर नहीं था। लिहाजा, विजिलेंस में शिकायत दर्ज कराई गई। 

यह भी पढ़ें -  थराली में फिर भूस्खलन का कहर, मलबे में दबा मकान – लोग बाल-बाल बचे

विजिलेंस के हल्द्वानी सेक्टर ने प्रारंभिक जांच के बाद शिकायत को सही पाते हुए ट्रैप टीम गठित की। मंगलवार दोपहर बाद जिला आबकारी अधिकारी मिश्रा को घूस की रकम लेते गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद विजिलेंस की टीम ने मिश्रा के घर पर भी छापेमारी शुरू की है। जिसमें उनकी संपत्ति के दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। 

यह भी पढ़ें -  बचकर रहिए! उत्तराखंड में भूस्खलन, बाढ़ और भारी बारिश की तीनहरी चेतावनी
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24