उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

नशे पर बड़ा प्रहारः 250 नशीले इंजेक्शन सहित दो तस्कर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी: नैनीताल पुलिस ने ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 के तहत नशा तस्करी के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 250 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए हैं। पकड़े गए दोनों आरोपियों का संबंध हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र से है। इन आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

कोतवाली और एसओजी की टीम ने तीनपानी बाईपास पर चैकिंग अभियान चला रखा था। इसी दौरान, तीनपानी स्थित भट्टक्रेन सर्विस के पास दो युवक संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस ने घेर लिया। जब उनकी तलाशी ली गई, तो उनके पास से 250 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मो. अनस उर्फ गुल्ला (पुत्र अब्दुल गफूर) और मो. मुशीर (पुत्र मो. नईम) के रूप में हुई है, जो दोनों बनभूलपुरा क्षेत्र के निवासी हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड रोडवेज बेड़े में नई क्रांति, 100 बसें जल्द आएंगी

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे ये नशीले इंजेक्शन दिलशाद नामक व्यक्ति से खरीदकर हल्द्वानी में ऊंचे दामों पर बेचते थे। एक आरोपी मो. अनस पहले भी अवैध गैस रिफिलिंग के मामले में जेल जा चुका है और उसके खिलाफ नशीले इंजेक्शनों की खरीद-फरोख्त को लेकर कई शिकायतें भी दर्ज थीं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें -  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में पर्यावरण संकट! सुप्रीम कोर्ट ने राज्य को  दिए सख्त निर्देश

एसएसपी प्रहलाद मीणा ने इस सफल अभियान में शामिल पुलिस टीम को बधाई देते हुए 2,500 रुपये के इनाम की घोषणा की है। इस अभियान में एसएसआई रोहताश सिंह सागर, एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़, एएसआई अशोक जोशी, हे. कां. ललित श्रीवास्तव, कां. संतोष बिष्ट, चंदन नेगी, अरुण राठौर और प्रकाश कार्की ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में पूजा के दौरान अलकनंदा नदी में बह गए दो लोग, सर्च ऑपरेशन
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group