उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादूनमौत

उत्तराखंड के रूड़की में बड़ा हादसा, ईंट भट्टे की दीवार गिरने से पांच की मौत

ख़बर शेयर करें -

रूड़की। उत्तराखंड के रुड़की में दर्दनाक हादसा हो गया। मंगलौर कोतवाली के लहबोली गांव में मंगलवार सुबह ईंट भट्टे की दीवार अचानक गिर गई। इस हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा मजदूर मलबे के नीचे दब गए। अभी तक पांच शव मलबे से निकाले जा चुके हैं। जबकि तीन की हालत गंभीर है।

जानकारी के अनुसार, सुबह ईंट पकाने के लिए चिमनी में ईंट भरते समय हादसा हुआ। मजदूर काम कर ही रहे थे कि दीवार अचानक भरभराकर गिर गई। इससे पहले कोई कुछ समझ पाता दीवार के पास खड़े मजदूर मलबे में दब गए। फिलहाल जेसीबी से मलबा हटाने का काम चल रहा है। एसपी देहात समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मंगलौर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि अब तक पांच शव बाहर निकाले जा चुके हैं। जबकि तीन मजदूरों की हालत गंभीर बनी है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से तीन मजदूर लहबोली गांव, एक मजदूर मुजफ्फरनगर और अन्य स्थानीय गांव के थे। वहीं एसएसपी और डीएम ने भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और ग्रामीणों से बात की।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में फरार बदमाश ने खुद को मारी गोली, मौत

मृतकों के नाम
मुकुल (28) पुत्र सुभाष ग्राम निवासी उदलहेड़ी
साबिर (20) पुत्र महबूब निवासी मिमलाना, मुजफ्फरनगर
अंकित (40) पुत्र धर्मपाल ग्राम उदलहेड़ी
बाबूराम (50) पुत्र कालूराम निवासी लहबोली
जग्गी (24) पुत्र बिस्म्बर, निवासी पिनना, मुजफनगर

यह भी पढ़ें -  एक्शन में एसएसपीः नैनीताल जिले में निरीक्षक और उपनिरीक्षकों के तबादले

घायलों के नाम
रवि पुत्र राजकुमार (25) बड़ौत
इंतजार पुत्र लतीफ (25), निवासी चुड़ियाला
समीर पुत्र महबूब

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24