उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

एटीएम से छेड़छाड़ कर रहे युवक को बैंक कर्मियों ने दबोचा

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। एटीएम में घुसकर मशीन से छेड़छाड़ कर हजारों की रकम उड़ा ली गई। इसके बाद आरोपी पुनः पैसे निकालने का प्रयास करने लगा। जिसे बैंक कर्मचारियों ने दबोच कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

जानकारी के अनुसार नैनीताल रोड में अल्मोड़ा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक का एटीएम है। बैंक कर्मियों के अनुसार बीती शाम एक युवक एटीएम से छेड़छाड़ करने लगा। साथ ही एटीएम से दस हजार की नगदी भी उड़ा ली और डिसपेंसर से छेड़छाड़ कर और अधिक नगदी निकालने का प्रयास करने लगा। इस बीच बैंक कर्मी की नजर उस पर पड़ गई। जिसे दबोच लिया गया और पुलिस को सौंप दिया गया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में बारिश से हाहाकार: 179 सड़कें बंद, 7 मजदूर लापता

बैंक कर्मियों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं पूर्व में भी हो चुकी हैं। जिनमें आरोपी ट्रान्जैक्शन में त्रुटि लाकर जिस बैंक का एटीएम कार्ड यूज करते हैं, उस बैंक में जाकर पैसा न मिलने की शिकायत करते हैं और उसे दुबारा प्राप्त कर लेते हैं। जिस कारण बैंक को काफी हानी हो रही है। इस मामले में बैंक के  मुख्य प्रबन्धक नवीन चन्द्र पाटनी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में कार का शीशा तोड़कर टप्पेबाजी, आरोपी गिरफ्तार
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24