उत्तराखण्डजन-मुद्देडवलपमेंटनैनीताल

बागेश्वर उपचुनावः जिला निर्वाचन अधिकारी ने परखी व्यवस्थाएं, दिये यह निर्देश

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल व पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे ने बागेश्वर विधानसभा उप निर्वाचन के लिए ईवीएम स्टाॅग रूम के साथ ही मतगणना कार्मिकों के प्रशिक्षण के लिए डिग्री काॅलेज परिसर पहुंचकर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

प्राचार्य कार्यालय के दो मंजिले में बनने वाले स्टाॅग रूम की जानकारियां लेते हुए मतगणना के लिए तैयार वनस्पति, जंतु विज्ञान भवन व्याख्यान कक्षों में जाकर विभिन्न व्यवस्थाओं को परखा तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्था के दृश्टिगत उचित बैरीकेडिंग के साथ ही काॅलेज के सभाकक्ष में कार्मिकों के प्रशिक्षण के लिए सभी व्यवस्थाये सुनिश्चित करने के निर्देश नोडल बैरिकेडिंग को दिए। साथ ही उन्होंने प्राचार्य कक्ष मे स्थापित सीसीटीवी कंट्रोल रूम का भी जायजा लिया।

यह भी पढ़ें -  घूमने जा रहे हैं पहाड़? पहले पढ़ लें मौसम विभाग की चेतावनी

उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को काॅलेज परिसर में झाडियों का कटान करते हुए उचित सफाई व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने तहसील परिसर रिटर्निंग ऑफिस पहुंचकर बैरीकेडिंग, सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही नामाकंन संबंधी जानकारियां ली। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, रिटर्निंग आफिसर हरगिरि, पुलिस उपाधीक्षक एसएस राणा, अंकित कंडारी, अधि.अभि. ग्रामीण निर्माण विभाग रमेश चन्द्रा, सहायक रिटर्निंग आफिसर तितिक्षा जोशी, दीपिका आर्या, सहायक निर्वाचन अधिकारी आरसी आर्या आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें -  कैंची धाम बाईपास की सारी आपत्तियां हुई दूर, गुलाब घाटी हेतु वन भूमि उपलब्ध
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24