उत्तराखण्डक्राइमराजनीतिहल्द्वानी

यहां शिक्षा मंत्री के सामने भिड़े अभाविप कार्यकर्ता और छात्र संघ पदाधिकारी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। एमबीपीजी महाविद्यालय के वार्षिक समारोह सोमवार को बखेड़ा खड़ा हो गया। अभाविप कार्यकर्ताओं ने छात्र संघ पदाधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए शिक्षा मंत्री के सामने ही हंगामा शुरू कर दिया। इतना ही नहीं मंच में लगे बैनर-पोस्टर फाड़ दिए गए।

हंगामे के दौरान अभाविप कार्यकर्ताओं ने छात्रसंघ अध्यक्ष और पदाधिकारियों पर मनमानी करने के आरोप लगाए और  नारेबाजी की। कहा कि एमबीपीजी डिग्री कॉलेज के वार्षिक अधिवेशन के नाम पर छात्र संघ द्वारा जमकर अवैध वसूली की गई है, साथ ही नियमों को ताक पर रखकर वार्षिक उत्सव कराया जा रहा है और छात्र संघ के पूर्व पदाधिकारियों को निमंत्रण तक नहीं दिया गया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी- सड़क चौड़ीकरण के तहत प्रशासन ने चिन्हित किया अतिक्रमण

एबीवीपी से छात्रसंघ अध्यक्ष का चुनाव लड़ चुके कौशल ने छात्रसंघ पदाधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वार्षिक अधिवेशन के नाम पर जगह-जगह से वर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष और पदाधिकारी द्वारा अवैध वसूली की गई है। बताते चलें कि हल्द्वानी एमबीपीजी का आज वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पर उच्च शिक्षा मंत्री थान सिंह रावत पहुंचे हुए थे। जहां मंत्री के सामने ही छात्रों के दो गुटों में जमकर हंगामा हो गया। हालांकि मामले बाद में शांत करा लिया गया है।

यह भी पढ़ें -  शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने दी स्वामी रामदेव को नोटिस भेजने की धमकी
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24