उत्तराखण्डउधमसिंह नगरक्राइम

बाइक पर जा रहे युवकों को लूटने का प्रयास, विरोध पर मारी गोली, गंभीर

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले में बदमाशों ने तांडव मचाया है। रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप में लूट का विरोध करने पर दो युवकों पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जिसमें गोली लगने से एक युवक घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है। घायल के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हरपाल सिंह निवासी ग्राम मेघनागला कदीम थाना शहजादनगर जिला रामपुर ने पुलिस को बताया कि उसका पुत्र जीतेन्द्र कुमार रुद्रपुर में रहकर सिडकुल स्थित फैक्ट्री में मेहनत मजदूरी करके जीवन यापन करता है। 31 मई की रात लगभग 11.30 बजे वह बाइक से अपने गांव के ही साथी पुष्पेन्द्र यादव के ट्रांसपोर्ट से अपने घर की तरफ बाइक से आ रहा था। उसके साथ में प्रियांशु गंगवार निवासी मोहम्मद नगर खुटिया तहसील मिलक जिला रामपुर भी था।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 213 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का  किया भूमि पूजन

हनुमान धाम स्थित ढाल पर 4-5 लड़के बीच रस्ते में खड़े थे। उन्होंने लूट के इरादे से जीतेन्द्र और प्रियांशु गंगवार को रोकने की कोशिश की और गाली गलौच शुरू कर दी। इस दौरान लड़कों ने जीतेन्द्र पर तमंचे से फायर कर दिया। जिससे जीतेन्द्र के सीने व हाथ में गोली लगी है। 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: सिंचाई नहर में गिरकर दो वर्षीय बच्चे की मौत

 प्रियांशु जब जीतेन्द्र को लेकर जिला अस्पताल की तरफ लेकर जाने लगा तो लड़कों ने जीतेन्द्र का घायल अवस्था में भी जान से मारने के इरादे से पुलिस लाइन के गेट तक पीछा किया। जीतेन्द्र को घायल अवस्था में जिला अस्पताल से रैफर किया गया है उसे नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएचओ भारत सिंह ने बताया कि मामले में टीमों को लगाया गया है। आरोपियों को चिन्हित करने की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट इस बार जल्दी घोषित होगा

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24