सहायक खंड विकास अधिकारी ने वाहन से तीन किशोरियों को मारी टक्कर, एक की मौत
उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। अब नैनीताल जिले के कोटाबाग में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां सहायक खंड विकास अधिकारी की तेज रफ्तार कार ने तीन किशोरियों को रौंद दिया, जिसमें से एक की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गईं।
घटना तब हुई जब तीनों किशोरियां उत्तरायणी मेले से पैदल घर लौट रही थीं। पुलिस के मुताबिक, चालक नशे में था और उसने तेज रफ्तार कार से किशोरियों को कुचल दिया। हादसे में माही (14), जो कोटाबाग के नाथूनगर गांव के निवासी आनंद सिंह की बेटी थी, की मौत हो गई। माही अपनी बड़ी बहन कनक (17) और अपनी सहेली ममता (15) के साथ मेले से लौट रही थी।
पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना रामदत्त बीआरसी के पास हुई, जहां हल्द्वानी की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने तीनों लड़कियों को चपेट में ले लिया। घायल किशोरियों को अस्पताल ले जाया गया, जहां माही की मौत हो गई, जबकि कनक और ममता की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों को आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलने के बाद चौकी प्रभारी रमेश चंद पंत मौके पर पहुंचे और पुलिस ने आरोपी चालक की तलाश शुरू की। पुलिस ने बताया कि वाहन चालक भूपेंद्र सिंह, जो हल्द्वानी के लोहरियासाल ऊंचा पुल का निवासी है और कोटाबाग का सहायक खंड विकास अधिकारी है, नशे में धुत था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और मेडिकल परीक्षण में उसके नशे में होने की पुष्टि हुई।
हादसे के बाद चालक ने कार को तेज रफ्तार से भगा लिया, लेकिन कुछ दूरी पर गुरड़ी नाले के पास कार पहाड़ी से टकरा गई। पुलिस ने कार को कब्जे में लिया और आरोपी को पकड़ लिया। इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा के मुद्दे को उजागर किया है, जबकि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।