उत्तराखण्डहल्द्वानी

नशे के खिलाफ चलाये गये अभियान में पुलिस के हाथ लगी एक और सफलता

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसे कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।

बनभूलपुरा थाना पुलिस के अनुसार गश्त के दौरान शनि बाजार रोड के पास एक युवक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। शक होने पर घेराबंदी कर उसे दबोच लिया गया। तलाशी में उसके कब्जे से 52 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम हरप्रीत बिन्द्रा उर्फ बुन्दा सरदार पुत्र मनमोहन सिंह निवासी गौजाजाली उत्तर वार्ड नंबर 60 बरेली रोड बताया।

यह भी पढ़ें -  शांत वादियों में गूंजे दंगों की यादें, अब सुधार की उम्मीदः अब नए एसएसपी के हाथों नैनीताल की कमान

उसने बताया कि वह उक्त स्मैक को जसमीत सिंह उर्फ वीरा निवासी गौलापार से खरीदकर लाता है और बरेली रोड मे स्मैक के आदी लोगों को बेचता है। पुलिस ने उससे कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां भी जुटाई हैं। जिनके आधार पर पुलिस अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। पुलिस ने पकड़े गये तस्कर को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है।

यह भी पढ़ें -   एमडीडीए की बड़ी कार्रवाई, 26 बीघा अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24