उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

अंकित हत्याकांडः आरोपी नौकर और नौकरानी गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

 हल्द्वानी। कारोबारी अंकित हत्याकांड में अब माही के नौकर और नौकरानी को पुलिस ने परिश्चम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल आज हल्द्वानी पहुंचने की उम्मीद है। इससे पहले मास्टर माइंड माही उर्फ डौली उसका प्रेमी दीपू कांडपाल और सपेरा रामनाथ सलाखों के पीछे पहुंच चुके है। अब पुलिस ने नौकरानी उषा और उसके पति रामअवतार को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि 14 जुलाई की रात हुई शहर के युवा कारोबारी अंकित चौहान की हत्या में सबसे पहले 18 जुलाई को सपेरे रमेश नाथ को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद 23 जुलाई को हत्याकांड की मास्टर माइंड माही उर्फ डॉली को उसके प्रेमी दीप कांडपाल के साथ रुद्रपुर से गिरफ्तार किया गया। जबकि बरेली से ट्रेन से भागी माही का नौकरानी ऊषा और उसके पति रामऔतार को भी 24 जुलाई को पश्चिम बंगाल के मालदा जिले से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक पश्चिम बंगाल में ऊषा देवी का मायका है।

यह भी पढ़ें -  पत्नी से मारपीट करने वाले सिपाही को एसएसपी ने किया निलंबित

बरेली से नौकरानी ऊषा और उसका पति रामऔतार अपने दो बच्चों के साथ पश्चिम बंगाल भाग गए थे। रास्ते में उन्होंने एक बार मोबाइल ऑन किया और मोबाइल ऑन करते ही पुलिस को पता लग गया कि दोनों कहा जा रहे हैं। जांच में जुटी पुलिस ने बरेली में रेलवे स्टेशन और आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज से इसकी पुष्टि भी कर ली। जिसके बाद एक टीम को दोनों के पीछे रवाना कर दिया गया। पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में पहुंचने के बाद इन्होंने फिर मोबाइल ऑन किया और इस बार दोनों की लोकेशन मिल गई। इधर, पीछा करते नैनीताल पुलिस की एक टीम पश्चिम बंगाल पहुंच गई। यहां नैनीताल पुलिस की टीम ने लोकल पुलिस से संपर्क साधा और दोनों के बारे में जानकारी साझा की। जिसके बाद पश्चिम बंगाल की टीम ने दोनों को धर दबोचा। 

यह भी पढ़ें -  दर्दनाक- पड़ोसी के ट्रैक्टर से नीचे गिरा मासूम, गई जान
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24