उत्तराखण्डउधमसिंह नगरक्राइम

उत्तराखंड- प्रेम विवाह से नाराज भाई ने गर्भवती बहन की गोली मारकर की हत्या

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। ऊधमसिंह नगर जिले के काशीपुर प्रेम विवाह से नाराज बड़े भाई ने अपनी सात माह की गर्भवती बहन सोनम (21) की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे बाजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम महुआडाली में हुई। 

सोनम ने करीब एक वर्ष पहले गांव के ही निजी वाहन चालक पवन पाल से प्रेम विवाह किया था, जो उसके बड़े भाई राजीव को पसंद नहीं आया। इस नाराजगी के चलते राजीव ने सोनम को गोली मार दी। गोली सोनम की छाती में लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। 

यह भी पढ़ें -  पति-पत्नी के उलझे बयान, पुलिस की लापरवाही से हिला केस, आरोपी बरी

घटना की सूचना मिलने पर एसपी अभय प्रताप सिंह, बाजपुर कोतवाली प्रभारी नरेश चौहान, एसएसआई विनोद सिंह फर्त्याल और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने खेत से खून से लथपथ शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

मृतका के ससुराल वालों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। मासूम निशा ने बताया कि मामी का भाई तमंचा लेकर उनके सामने खड़ा था, और मामी ने उसकी जान की भीख मांगी, लेकिन राजीव ने उसकी एक भी नहीं सुनी और गोली चला दी। 

यह भी पढ़ें -  सीएम पुष्कर सिंह धामी का बड़ा फैसला, प्रदेश में 23 खेल अकादमियों की शुरुआत

एसपी अभय सिंह ने बताया कि आरोपी राजीव की गिरफ्तारी के लिए तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया है, जो उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल में राष्ट्रपति दौरे को लेकर रेड अलर्ट, पुलिस ने 130 होटल-ढाबों की की सघन चेकिंग
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group