उत्तराखण्डएक्सीडेंटचम्पावत

पिलर से जा टकराई अनियंत्रित कार, समाजसेवी की हुई मौत

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिले के लोहाघाट थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां कोली ढेक में मारुति कार पिलर से टकरा गई। इस हादसे में समाजसेवी की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर शाम 8 बजे के करीब समाजसेवी बलवंत सिंह बिष्ट (62) पुत्र स्व. जोध सिंह बिष्ट मारुति 800 संख्या डीएल6/सीसी1138 से लोहाघाट से कर्णकरायत की ओर जा रहे थे, तभी कोली ढेक के पास अचानक कार अभियंत्रित होकर सड़क किनारे पिलर से टकरा गई। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में सहकारिता मेला: सीएम धामी ने पहाड़ की अर्थव्यवस्था को दी नई दिशा 

जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चम्पावत जिला चिकित्सालय रेफर किया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं शुक्रवार को सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। बलवंत सिंह बिष्ट अपने व्यवहार के चलते बिसुंग क्षेत्र में काफी लोकप्रिय थे। उनकी मौत पर पूरे क्षेत्र वासियों ने दुख जताया है। मालूम हो बलवंत सिंह बिष्ट क्षेत्र के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश सिंह बिष्ट (दान) के पिता हैं।

यह भी पढ़ें -  वाहनों की आमने-सामने की टक्कर—वनकर्मी की मौत, कार सवार तीन घायल
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24