उत्तराखण्डक्राइमचम्पावत

किशोरी से दुष्कर्म के बाद धमकी, आरोपी अफसार गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के चम्पावत जिले में सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां बनबसा में अफसार खान ने किशोरी को हवस का शिकार बना दिया। मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद आरोपी मुक्तेश्वर जाकर छिप गया। पुलिस ने उसे वहां से गिरफ्तार कर लिया है।

 एक स्थानीय किशोरी के चाचा ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उनकी 14 वर्षीय भतीजी के साथ एक युवक ने दुष्कर्म कर किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। दो अलग-अलग समुदायों का मामला होने से पुलिस अलर्ट हो गई। 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का खुलासा, 18 बाइकें बरामद

 थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि किशोरी के पिता की मृत्यु हो चुकी है। वह अपने चाचा के साथ रहती है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ बीएनएस 2023 की धारा 65 (1) / 351 (3) और 3/4 पाॅक्सो अधिनियम में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराकर बयान दर्ज किए हैं।

 थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी अफसार खान (22) मूल रूप से पीलीभीत के नौगंवा पकडिया का रहने वाला है। वह कुछ वर्षों से यहां अपने जीजा के साथ रहकर मजदूरी कर रहा था। मामले की जांच एसआई मंदाकिनी राणा को सौंपी गई है। आरोपी को रिमांड के लिए न्यायालय भेज दिया गया है। 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः सहकारिता विभाग में सहायक निबंधकों को मिली तैनाती

आरोपी को पकड़ने वाली टीम में थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण, एसओजी प्रभारी मनीष खत्री, बनबसा शारदा बैराज पुलिस चौकी प्रभारी एसआई अरविंद कुमार, एसओजी एचसी गणेश सिंह बिष्ट, कांस्टेबल जगदीश कन्याल, उमेश राज, गिरीश भट्ट शामिल रहे।

इधर दो अलग-अलग समुदायों का मामला होने से पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा के तहत पुलिस तैनात कर दी। पुलिस ने कानून व्यवस्था के साथ ही क्षेत्र में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए दोनों समुदायों की बैठक भी ली। 

यह भी पढ़ें -  दर्दनाक सड़क हादसाः स्कॉर्पियों की टक्कर से स्कूटी सवार दो युवकों की मौत
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group