उत्तराखण्डउधमसिंह नगरक्राइम

यहां स्कूटी सवार से लूटपाट- आईफोन और नगदी लेकर फरार हुए बदमाश

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर। बाइक सवार बदमाशों ने स्कूटी सवार को रोक लिया और चाकू की नोक पर आईफोन समेत साढ़े बारह बजे की नगदी लूटकर फरार हो गये। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर ली है।

ग्राम महाराजपुर किच्छा निवासी अनुराग चौरसिया पुत्र दिनेश चौरसिया ने पुलिस को तहरीर सौंपी। तहरीर में बताया कि वह विगत सांय साढ़े सात बजे स्कूटी से गंगापुर रोड से घर की ओर जा रहा था। इसी बीच स्पलैंडर प्लस बाइक सवार दो बदमाशों ने उसका रास्ता रोक लिया और उसकी गर्दन पर चाकू रख कर आईफोन 11 व जेब में रखे 12 हजार 800 रूपये लूट लिए।

यह भी पढ़ें -  भविष्य निर्माण के सेंटर बने आंगनबाड़ी केंद्र : रेखा आर्या 

घटना के बाद बदमाश फरार हो गये। थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  ओबीसी आरक्षण फार्मूला तय, उप समिति जल्द मुख्यमंत्री को सौंपेगी सिफारिश 
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24