उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

यहां हुआ दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित कार खाई में गिरी, एक की मौत, दो घायल

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। पौड़ी जिले में एक कार के गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने अस्पताल भर्ती कराया है।

जानकारी के अनुसार थलीसैण जोगिमणी मोटर मार्ग बीरोंखाल के पास कार संख्या UK12C 7126 अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़े गए। दुर्घटना की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके की तरफ दौड़ पड़े और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया। लेकिन तब तक एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल में पंचायत की पहली बैठक बनी जनसमस्याओं की गूंज – विकास और दर्द साथ-साथ

जबकि दो घायलों प्रताप सिंह पुत्र गोविंद सिंह (उम्र 55 वर्ष), निवासी-मटकुंड, पट्टी-सावली, थाना थैलीसैंण, जनपद पौड़ी गढ़वाल और अनिरुद्ध पुत्र मुकेश गौड़ (उम्र-21 वर्ष), निवासी ग्राम-सिरौली, थाना धुमाकोट जनपद पौड़ी गढ़वाल को कड़ी मशक्कत के बाद खाई से निकाल कर 108 के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बैजरों पहुंचाया गया। मृतक की पहचान तेजपाल सिंह पुत्र राजेश सिंह (उम्र-51वर्ष), ग्राम मटकुंड, पट्टी-सावली थाना थैलीसैंण जनपद पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में पांच दिन पानी-पानी! देहरादून से पिथौरागढ़ तक अलर्ट जारी
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24