उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

बस और बोलोरो वाहन की हुई आमने-सामने भिड़ंत, दो यात्रियों की गई जान, कई घायल

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। चारधाम नेशनल हाईवे- 58 पर प्राइवेट बस और बोलेरो वाहन की जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में बोलेरो सवार दो तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। जबकि 7 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों को घायलों को वाहन से बाहर निकाला। जिसके बाद सभी घायलों को पुलिस ने ऋषिकेश एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि बोलेरो सवार सभी यात्री केदारनाथ धाम के दर्शन कर लौट रहे थे।

यह भी पढ़ें -   शीतकालीन प्रवास के लिए श्री उद्धव जी और श्री कुबेर जी पहुंचे पांडुकेश्वर

जानकारी के अनुसार यह हादसा रविवार की सुबह ब्रह्मपुरी से 2 किलोमीटर आगे शिवपुरी के पास हुआ है। नेशनल हाईवे-58 पर ऋषिकेश से जा रही एक बस की केदारनाथ से लौट रही बोलेरो से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बोलेरो सवार दो तीर्थयात्री की मौत हो गई। मृतकों की पहचान पिंकी दास (22) पुत्री सोतु दास निवासी 1/2C दुर्गापुर प्लेन, थाना सिप्ला जिला सिप्ला कोलकाता और सोमनाथ पाल, निवासी पश्चिम बंगाल के रूप में की गई है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी- सड़क हादसे में व्यापारी की हुई दर्दनाक मौत

जबकि इस हादसे में सात लोगों के घायल होने की भी खबर है। सभी घायलों को पुलिस की मदद से हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। हादसा इतना जबरदस्त था बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। मुनिकी रेती कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- दो मंजिला छानी में लगी भीषण आग, 14 पशुओं की जलकर मौत
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24