उत्तराखण्डजन-मुद्देदेहरादून

उत्तराखंड के इस इलाके में जब बंदरों को पकड़ने के लिए लगाए गए पिंजरे में कैद हो गया गुलदार

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। नागदेंव रेंज के अणेथ गांव में वन विभाग ने बंदरों को पकड़ने के लिए लगाए गए पिंजरे में बंदर की जगह गुलदार फंस गया। जबकि एक अन्य गुलदार मौके से भाग गया।

ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गुलदार का मेडिकल परीक्षण कराया गया। मेडिकल जांच में गुलदार स्वस्थ मिला। वन विभाग की टीम जल्द ही गुलदार को जंगल में छोड़ा जाएगा। गढ़वाल वन प्रभाग के नागदेव रेंज स्थित अणेथ गांव व आसपास के गांवों में बंदरों का उत्पात बना है।

यह भी पढ़ें -  दर्दनाक हादसाः अनियंत्रित कार खाई में गिरने से एक की मौत, चार घायल

ग्रामीण विष्णु प्रसाद ने बताया कि बंदर नरेंद्र लाल, कालिका प्रसाद, शकुंतला देवी सहित अन्य लोगों को काटकर घायल कर चुके हैं। बंदर घरों में घुसकर खाद्य पदार्थों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की मांग पर कुछ माह पहले वन विभाग ने बंदरों को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया था।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी- गैस सिलेंडर गिरने से मिष्ठान भंडार में मैकेनिक की हुई मौत

पिंजरे में अभी तक कोई बंदर नहीं फंसा। अणेथ गांव में ग्रामीण मनोरथ प्रसाद ने बताया कि वह सुबह पांच बजे उठे तो उन्होंने देखा कि घर के पास बंदर पकड़ने के लिए लगाए पिंजरे में गुलदार फंसा है। साथ ही एक अन्य गुलदार पिंजरे के पास घूम रहा है। शोर मचाने के बाद घूम रहा गुलदार भाग गया।

यह भी पढ़ें -   श्री राम सेवक सभा में आयोजित हुआ मातृ शक्ति का सम्मान समारोह
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24