उत्तराखण्डउधमसिंह नगरक्राइम

पति के सामने ही महिला के गले से चेन खींच ले गए बाइक सवार स्नेचर

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर। कोतवाली क्षेत्र बाईक सवार युवकों ने सड़क किनारे खड़ी एक महिला के गले से सोने की चेन खींच ली और मौके से रफू चक्कर हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

छत्तरपुर क्षेत्र दुर्गा एम्पायर निवासी अंकित कुमार ने पुलिस को तहरीर सौंपी। तहरीर में कहा कि उसकी पत्नी 27 अगस्त शाम को नैनीताल रोड विशाल मेगा मार्ट के पास सड़क किनारे खड़ी। इसी बीच गलत दिशा से आ रहे बाईक पर सवार दो युवक पत्नी के नजदीक पहुंचे और पत्नी के गले से सोने की चेन खींच ली।

यह भी पढ़ें -  अपर निदेशक ने शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की दी नसीहत

शोर शराबा मचाने पर लोग एकत्रित होने लगे। बाईक सवार मौके से रफूचक्कर हो गए। हालांकि लोगों ने बाईक सवार युवकों को पकड़ने के लिए पीछा किया, मगर बाईक सवार भागने में सफल हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दी। कोतवाली पुलिस ने अंकित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  उच्च शिक्षा में रोजगारपरक पाठ्यक्रमों को दें बढ़ावाः मुख्यमंत्री
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24