उत्तराखण्डजन-मुद्देदेहरादून

प्रयागराज महाकुंभ के लिए उत्तराखंड से होगा 29 स्पेशल ट्रेनों का संचालन

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड से प्रयागराज महाकुंभ के लिए रेलवे ने आगामी दो स्नान पर्वों के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 29 स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें मुरादाबाद मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों से होकर गुजरेंगी। इनमें से एक विशेष ट्रेन देहरादून से हरिद्वार होते हुए प्रयागराज के फाफामऊ स्टेशन तक चलाई जाएगी।

8 से 25 फरवरी तक यह स्पेशल ट्रेन देहरादून और फाफामऊ के बीच चार-चार फेरे लगाएगी। इस दौरान महाकुंभ के दो प्रमुख स्नान पर्व – 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि स्नान पर्व होने वाले हैं। इन पर्वों के पहले रेलवे इन स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा ताकि श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के कुंभ स्नान कर सकें।

यह भी पढ़ें -  फॉलोअर्स के चक्कर में भीमताल झील में स्टंटबाजी, 5 युवकों और नाव मालिक पर कार्रवाई

स्पेशल ट्रेनों का संचालन विभिन्न मार्गों से किया जाएगा। 04316 देहरादून-फाफामऊ स्पेशल ट्रेन 9, 15, 16 और 23 फरवरी को देहरादून से चलेगी, जबकि 04315 ट्रेन 10, 16, 17 और 24 फरवरी को फाफामऊ से देहरादून के लिए रवाना होगी। इन ट्रेनों का रूट हरिद्वार, नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली और लखनऊ से होकर गुजरेगा। इसके अलावा 04526 बठिंडा-फाफामऊ और 04525 फाफामऊ-बठिंडा ट्रेनें भी संचालित की जाएंगी, जो प्रमुख स्टेशनों जैसे बठिंडा, अंबाला, सहारनपुर, रुड़की, लक्सर, नजीबाबाद और मुरादाबाद से गुजरेंगी।

यह भी पढ़ें -  सफलताः वन्य जीव तस्कर गिरफ्तार, मॉनिटर लिजर्ड के अंग बरामद

अंबअडौरा से फाफामऊ के बीच भी 9, 15 और 23 फरवरी, और फाफामऊ से अंबअडौरा के बीच 10, 16 और 24 फरवरी को स्पेशल ट्रेन चलेंगी। इसके अलावा दिल्ली, अमृतसर, फिरोजपुर और श्री माता वैष्णो देवी कटरा से फाफामऊ के बीच दो दर्जन से अधिक कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन 8 से 28 फरवरी के बीच होगा।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने 609 अभ्यर्थियों को सौंपे नियुक्ति पत्र, किया ये आह्वान

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि महाकुंभ के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा लगातार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group