उत्तराखण्डहल्द्वानी

हल्द्वानी में एक मार्च को होगी आभार रैली, शामिल होंगे सीएम, तैयारियां पूरी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। भारतीय जनता युवा मोर्चा के आह्वान पर हल्द्वानी में कल एक मार्च को प्रस्तावित नकल विरोधी कानून बनाने के लिए मुख्यमंत्री की आभार रैली में दस हजार से अधिक युवा भागीदारी करेंगे। इस रैली के लिए नैनीताल-ऊधमसिंहनगर लोकसभा में पूरी तैयारी कर ली गई है।

भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत और पार्टी के प्रदेश महामंत्री रैली प्रभारी राजेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि मुख्यमंत्री ने जिस तरह से नकल विरोधी कानून बनाया है, उससे प्रदेश के सभी युवा उनका आभार जताते हैं।  कहा कि हम सभी अभिभावक हैं और आज तक हमारे बच्चों को नकल माफियाओं द्वारा इस प्रकरण में सैकड़ों लोगों को फर्जी तरीके से नकल करा कर उनके सपनों को चकनाचूर करने का काम किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अब इस पर खड़ा कानून बना लिया है।  कहा कि नकल कराने वाले किसी भी संस्था को आजीवन कारावास और ढाई करोड़ रुपए का जुर्माना लगाए जाने का प्रावधान किया है जिससे अब युवाओं के चेहरे खिलने लगे हैं।

यह भी पढ़ें -  पुलिस के पीछा करने पर युवक ने तालाब में कूद कर दे दी जान, हंगामा

युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत ने कहा कि यह निश्चित रूप से मुख्यमंत्री द्वारा लिया गया एक बहुत बड़ा ऐतिहासिक फैसला है। बच्चों को अपने भविष्य की चिंता लगी है। उनकी तैयारियों को बार-बार नकल विरोधी तहस-नहस कर रहे थे, इसलिए मुख्यमंत्री ने आम नकल कराने वाले संस्थाओं और लोगों के खिलाफ कड़ा कानून तैयार कर लिया है। शशांक रावत ने कहा कि 10000 से अधिक युवा हल्द्वानी के रामलीला ग्राउंड में मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करने पहुंच रहे हैं। इसके लिए युवा मोर्चा की ओर से सारी तैयारियां कर ली गई है और पार्टी उन्हें सहयोग कर रही है।इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, प्रवक्ता प्रकाश रावत, सह मीडिया प्रभारी चंदन बिष्ट, महामंत्री नवीन भट्ट, भाजयुमो जिला अध्यक्ष कार्तिक हरबोला, प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज बिष्ट समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  युवाओं में राष्ट्रीयता की भावना का संचार करें:  उपराष्ट्रपति 
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24