उत्तराखण्डएक्सीडेंटहल्द्वानी

 हल्द्वानी: इस हाईवे पर भीषण हादसा, ट्रक-कार टक्कर में पांच लोग गंभीर

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी के काठगोदाम-लालकुआं राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार सुबह गौलापार-तीनपानी बाईपास स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड के पास एक तेज रफ्तार ट्रक और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें कार सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक महिला भी शामिल है।

घायलों की पहचान राजन पांडे, शिवम पांडे, देवेंद्र पांडे, शगुन पांडे (पत्नी देवेंद्र पांडे) और अनक दुबे (निवासी लखनऊ) के रूप में हुई है। सभी को 108 एंबुलेंस की मदद से तत्काल सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।

यह भी पढ़ें -  तीन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन का खतरा

प्रत्यक्षदर्शियों और प्रारंभिक जांच के अनुसार, दोनों वाहन तीनपानी की दिशा से आ रहे थे। जब ट्रक ट्रेंचिंग ग्राउंड के पास कट से मुड़ने लगा, उसी समय तेज रफ्तार कार भी उसी कट पर मुड़ी और सीधे ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार लोग अंदर फंस गए।

यह भी पढ़ें -  हाईकोर्ट का फैसला: त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों पर लगी रोक समाप्त

हादसे के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए राहत कार्य शुरू किया और कार में फंसे घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रेंचिंग ग्राउंड के इस कट पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन आज तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। लोगों ने एक बार फिर ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने, उचित संकेतक लगाने और स्पीड कंट्रोल के उपाय करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः घायल पुलिस कांस्टेबल की इलाज के दौरान मौत
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group