उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

उत्तराखंडः पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में फरार बदमाश ने खुद को मारी गोली, मौत

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग करने के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। हरियाणा पुलिस पर फायरिंग कर फरार हुआ बदमाश आखिरकार पुलिस की पकड़ में आने से पहले ही खुद को गोली मारकर मौत को गले लगा बैठा। यह घटना रविवार को देहरादून के लक्ष्मण चौक इलाके में उस वक्त हुई, जब पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए घेराबंदी की थी।

जानकारी के अनुसार, आरोपी एक परिचित वकील के घर में छिपा हुआ था। जैसे ही पुलिस टीम वहां पहुंची और दबिश दी, आरोपी ने खुद पर गोली चला दी। आत्मघाती फायरिंग में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हरिद्वार पुलिस की टीम भी इस ऑपरेशन में मौजूद थी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में मानसून की तबाही: घर में गिरा बोल्डर, 11 वर्षीय बच्चे की मौत, दो घायल

इससे पहले शनिवार को हरियाणा के जींद जिले से आई पुलिस टीम हरिद्वार में एक फरार बदमाश को पकड़ने पहुंची थी। आरोपी पर हरियाणा के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को धमकी देने का आरोप था।

हरिद्वार के रोडवेज बस अड्डे के पास दरोगा सुरेंद्र ने जब आरोपी को देखा, तो उसे पकड़ने का प्रयास किया। इस दौरान आरोपी भागने लगा। पीछा करने पर दोनों के बीच झड़प हुई और वे जमीन पर गिर पड़े। इसी बीच आरोपी ने पिस्तौल निकालकर दरोगा पर गोली चला दी। गोली दरोगा के पेट और कोहनी में लगी। उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया और बाद में एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें -  सोशल मीडिया से शुरू हुई दोस्ती, ₹50 लाख की ठगी में बदली! STF की बड़ी कार्रवाई

पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि आरोपी देहरादून के लक्ष्मण चौक इलाके में एक वकील के घर में छिपा है। रविवार को वहां दबिश दी गई। पुलिस को देखते ही आरोपी ने आत्महत्या कर ली।

पुलिस अब यह जानने में जुटी है कि आरोपी के संपर्क कौन-कौन लोग थे, और वह देहरादून कैसे पहुंचा। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि उसने आत्महत्या का रास्ता क्यों चुना।

यह भी पढ़ें -  एक्शन में एसएसपीः नैनीताल जिले में निरीक्षक और उपनिरीक्षकों के तबादले
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group