अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम पर फेंकी गई गर्म दाल, महिलाओं ने किया तीखा विरोध

उत्तराखंड में चल रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान के बीच मंगलवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) ऋषिकेश के निकट शिवाजी नगर तिराहे पर अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम पर स्थानीय महिलाओं ने गर्म दाल से भरा पतीला फेंक दिया। गनीमत रही कि इस हमले में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।
कार्रवाई के दौरान नगर निगम की टीम जेसीबी मशीन के साथ मौके पर पहुंची थी, जबकि स्थानीय पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहा था। अधिकारियों ने अतिक्रमणकारियों को पहले चेतावनी दी, लेकिन नियमों की अवहेलना करने पर सख्त कार्रवाई की गई। इस दौरान लगभग एक दर्जन से अधिक अवैध अतिक्रमण हटाए गए और सड़क किनारे लगी रेहड़ियां व ठेलियां जब्त की गईं।
अभियान के दौरान विरोध इतना तीखा हो गया कि गुस्साई महिलाओं ने नगर निगम कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों पर गर्म दाल फेंक दी। इसके चलते मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए कुछ अतिक्रमणकारियों को हिरासत में लिया और अभियान जारी रखा।
एम्स चौकी प्रभारी निखलेश बिष्ट और नगर निगम के सफाई निरीक्षक सुभाष सेमवाल ने बताया कि शिवाजी नगर तिराहा पहले ही नगर निगम की बोर्ड बैठक में “जीरो जोन” घोषित किया जा चुका है। इसके बावजूद कुछ लोग नियमों की अवहेलना कर वहां ठेली-रेहड़ी लगाकर अवैध व्यापार कर रहे थे और नो पार्किंग क्षेत्र में वाहन खड़ा कर रहे थे, जिससे मार्ग संकरा हो गया था।
अधिकारियों के मुताबिक, इस अतिक्रमण के चलते एम्स जाने वाली एंबुलेंस और पैदल चलने वाले मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इसके अलावा, संकरी सड़क के कारण संभावित सड़क हादसों की भी आशंका बनी हुई थी।
नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया गया तो दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में अब नियमित निगरानी की जाएगी ताकि दोबारा ऐसा कोई उल्लंघन न हो।
