उत्तराखण्डदेहरादूनमौसम

मौसम पूर्वानुमान- उत्तराखंड के इन जिलों के लिए जारी हुआ ये अलर्ट

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में पारा लगातार चढ़ रहा है। मैदानी इलाकों में दिन में लू चलने से लोगों का घरों से बाहर निकलना दुश्वार हो रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने आंधी तूफान को लेकर फिर शुक्रवार को येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग की मानें तो राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश और आंधी देखने को मिल सकती है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान लगाया है कि आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, देहरादून, चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बहुत हल्की से हल्की बारिश/गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। शेष जिलों में शुष्क मौसम रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें -  दर्दनाक हादसा- कार खाई में गिरने से एक की मौत

 मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार को उपरोक्त जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ आंधी आने की संभावना के संबंध में एक पीली चेतावनी (वॉच) भी जारी की है। राजधानी देहरादून में आज आसमान मुख्यतः साफ से लेकर आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है। आज देहरादून में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 39 डिग्री सेल्सियस और 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः लंबे समय से अनुपस्थित पांच प्रवक्ता हुए बर्खास्त
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24