उत्तराखण्डदेहरादूनमौसम

मौसम अलर्ट- उत्तराखंड के 11 जिलों में बारिश की संभावना, गिरेगा तापमान

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में भीषण गर्मी से राहत के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग ने 22 अप्रैल से 11 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जताया है। इससे गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। 

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि शनिवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में हल्की बारिश के आसार है।

यह भी पढ़ें -  UKSSSC पेपर लीक: छात्रों की लड़ाई रंग लाई, CBI जांच की घोषणा

वहीं 22 और 23 अप्रैल को हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर जिलों को छोड़कर बाकी 11 जिलों में बारिश की संभावना है। इस दौरान राज्य में कुछ स्थानों पर तेज हवाएं और धूलभरी आंधी चल सकती है। इससे सतर्क रहने की अपील की गई है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः हाथ में चाकू लिए नाबालिग भीड़ से निकला, घर में घुसकर फैलाई अफरातफरी!

मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के 4000 मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में 22 और 23 अप्रैल को बर्फबारी की संभावना है। बारिश होने पर मैदानी इलाकों में भी राहत मिलने की उम्मीद है। 

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24