रेस्टोरेंट में गई युवती से छेड़छाड़, बजरंग दल का हंगामा
उत्तराखंड में शर्मनाक घटना सामने आई है। राजधानी देहरादून के कैंट थाना क्षेत्र में एक विशेष समुदाय के युवक पर युवती ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। घटना 28 नवंबर की रात की है, जब युवती एक रेस्टोरेंट पर कबाब खाने के लिए गई थी। वहां काम करने वाले युवक ने उसे अपशब्द कहे और गंदे इशारे किए, जिसके बाद युवती ने पुलिस को सूचित किया। अब इसका एक वीडियो भी सामने आया है।
जानकारी के अनुसार, युवती गुरुवार रात करीब 10 बजे एक रेस्टोरेंट पर कबाब खाने के लिए गई थी, जहां वहां काम करने वाले एक विशेष समुदाय के युवक ने उसके साथ बदतमीजी की। इसके बाद युवती ने पुलिस को सूचना दी, और पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही यह घटना बजरंग दल के कार्यकर्ताओं तक भी पहुंच गई, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया।
पुलिस ने जैसे-तैसे हंगामा शांत किया और आरोपी युवक को हिरासत में लेकर थाने ले आई। युवती की तहरीर में बताया गया कि वह रेस्टोरेंट पर कबाब लेने गई थी, लेकिन वहां काम करने वाले युवक ने उसे अपशब्द कहे और गंदे इशारे भी किए। युवती ने आरोप लगाया कि रेस्टोरेंट संचालक ने भी अपने कर्मचारी को इस बारे में कुछ नहीं कहा।
पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 74 के तहत आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसएसपी देहरादून, अजय सिंह ने बताया कि युवती की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।