उत्तराखण्डदेहरादूनमौसम

उत्तराखंड मौसमः गर्मी से मिलेगी निजात, इस दिन से बारिश के आसार

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में लंबे समय से जारी शुष्क मौसम के बाद अब मौसम में बदलाव के संकेत मिलने लगे हैं। मौसम विभाग ने बताया है कि 11 जून से राज्य में बारिश का नया दौर शुरू होगा, जो 14 जून तक जारी रहेगा। इस दौरान गर्जना के साथ-साथ कुछ जगहों पर तेज हवाओं की संभावना भी जताई गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक, 10 जून तक राज्य में मौसम शुष्क और धूप खिली रहेगी। इसके बाद 11 जून से बादल फिर सक्रिय हो जाएंगे और बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड सरकार ने उच्च शिक्षा को दी नई उड़ान, चम्पावत परिसर में होंगे प्रमुख निर्माण कार्य

विशेष रूप से 11 जून को राज्य के 10 जिलों में बारिश की संभावना है। इन जिलों में गढ़वाल मंडल के चार जिले — उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी गढ़वाल — और कुमाऊं मंडल के छह जिले — अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, उधम सिंह नगर शामिल हैं।
साथ ही, 12, 13 और 14 जून को भी विभिन्न जिलों में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। हरिद्वार में भी वर्षा होने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें -  वन विभाग ने खत्म किया आदमखोर गुलदार का आतंक, ग्रामीण हुए सुरक्षित

मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि 10 जून के बाद प्रदेश में मॉनसून की पहली दस्तक हो सकती है, जिससे बारिश की गतिविधियां और तेज हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में कल तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा, सीएम धामी करेंगे नेतृत्व
What’s your Reaction?
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group