उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

उत्तराखंडः अनियंत्रित ट्रक खाई में गिरा, चालक और पत्नी लापता

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में भीषण हादसे की खबर है। सोमवार की प्रातः देवप्रयाग में एक दर्दनाक घटना में एक पानी की बोतलों से भरा ट्रक गहरी खाई में गिर गया। 

दुर्घटना में ट्रक का आगे का केबिन नदी में समा गया, जबकि पीछे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। सूत्रों के अनुसार, ट्रक में चालक अजय (38 वर्ष) और उसकी पत्नी राजेश्वरी सवार थे, जो अभी तक लापता हैं। 

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी की शांति भंग करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर, मुकदमा दर्ज

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने लापता दंपति की खोजबीन शुरू कर दी है, लेकिन अब तक उनका कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस ने बताया कि चालक की पत्नी की अगस्त्यमुनि में एक दुकान भी थी। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और राहत बचाव टीम मौके पर पहुंच गई। 

एसओ महिपाल सिंह के नेतृत्व में फोर्स ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस का कहना है कि दुर्घटना स्थल के पास सड़क किनारे पैराफिट टूटे हुए थे, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि ट्रक का संतुलन बिगड़ गया था।

यह भी पढ़ें -  सोशल मीडिया फेम की होड़ ने बारातियों को बनाया खतरनाक!  सात वाहनों के चालान

दुर्घटनाग्रस्त ट्रक, जिसका नंबर न्ज्ञ08ब्ठ-3646 है, बिसलेरी पानी की बोतलें लेकर बिहारीगढ़ से गोपेश्वर की ओर जा रहा था। ट्रक के मालिक टिंकू ने बताया कि चालक का मोबाइल फोन स्विच ऑफ है, जिससे उसकी स्थिति की पुष्टि नहीं हो पा रही है।

यह भी पढ़ें -  साइबर ठगों की नई चाल: निवेश दिखाया, असली में लाखों की ठगी
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group