उत्तराखण्डउधमसिंह नगरसुसाइड

उत्तराखंडः युवक का खड़े ट्रक में शव लटका मिलने से फैली सनसनी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल से सनसनीखेज घटना सामने आई है। ऊधमसिंह नगर जिले के सितारगंज में किच्छा रोड पर खड़े एक ट्रक की बॉडी में रस्सी के फंदे से एक युवक का शव लटका हुआ मिला है। इससे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया।

जानकारी के अनुसार ट्रक में शव लटके होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। युवक की पहचान नितेश कुमार पुत्र बाबूलाल, निवासी गुड़गांव के रूप में हुई है। मृतक की उम्र करीब 30 साल बताई जा रही है। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर सीएचसी सितारगंज भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड निकाय चुनाव: बकाया टैक्स और बिल फेर सकता है प्रत्याशियों की उम्मीदों पर पानी

फिलहाल, युवक की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं, जिससे यह मामला आत्महत्या या अन्य कारणों से जुड़ा हो सकता है। पुलिस ने मृतक के परिजनों से संपर्क किया है और मामले की गहन जांच जारी रखी है। 

यह भी पढ़ें -  आबकारी टीम की छापेमारी, मिलावटी शराब की बिक्री का खुलासा
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group