उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

उत्तराखंडः मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली, पुलिस ने दो दबोचे

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में पुलिस और बदमाशों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ हुई है। जिसमें देहरादून पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक बदमाश घायल हुआ है। ये बदमाश 11 मार्च को रायपुर थाना क्षेत्र के जन सेवा केंद्र में दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए थे। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीसरे की तलाश जारी है।

11 मार्च को रायपुर क्षेत्र के जैन प्लाट स्थित जन सेवा केंद्र में तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर दो लाख रुपये लूटे थे। इसके बाद बदमाश स्कूटी पर सवार होकर फरार हो गए थे। पुलिस ने लूट की वारदात के बाद से बदमाशों की तलाश तेज कर दी थी। रविवार देर रात, दून पुलिस रानीपोखरी थाना क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी, तभी चेकिंग बैरियर को देखकर बदमाशों ने स्कूटी रोकने के बजाय जंगल की ओर भागना शुरू किया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः आठ साल की मासूम से दुराचार, मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया, तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश के पैर और हाथ में गोली लग गई, जबकि दूसरा बदमाश पुलिस के हाथों गिरफ्तार हो गया। घायल बदमाश को जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घटनास्थल से चोरी की मोटरसाइकिल, एक देसी तमंचा, 4 जिंदा कारतूस और 2 खोखा कारतूस बरामद किए। घायल बदमाश की पहचान थाना चांदपुर, जिला बिजनौर के साहिल के रूप में हुई है, जिन पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में सचिवालय के सात अफसरों को दिया प्रमोशन

पुलिस द्वारा घायल बदमाश से पूछताछ की जा रही है और तीसरे बदमाश की तलाश जारी है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया था, जिसके बाद यह बड़ी सफलता मिली। पुलिस इस मामले में पूरी तरह से कार्रवाई करने और तीसरे बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड सहकारी समितियों के चुनाव में महिलाओं और अन्य सदस्यों के मतदान पर रोक
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group