उत्तराखण्डतबादलादेहरादून

उत्तराखंड- आईएएस अधिकारियों के बदले कार्यक्षेत्र

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड शासन ने प्रदेश में कई आईएएस अधिकारियों के तबादले किये है। अल्मोड़ा, पिथौरागढ़़, देहरादून, बागेश्वर समेत कई जिलों के जिलाधिकारी बदले गये है। वहीं आईएएस दीपक रावत को सचिव मुख्यमंत्री बनाया गया है।

कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत को सचिव सीएम की जिम्मेदारी भी दी गई है। हरिश्चंद्र सेमवाल नए आबकारी आयुक्त होंगे। झरना कमठान को महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा का जिम्मा दिया है। सोनिका के स्थान पर सविन बंसल को देहरादून का डीएम बनाया गया है। धीराज सिंह गर्ब्याल की जगह कर्मेंद्र सिंह को हरिद्वार का डीएम बनाया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई:  कुख्यात गैंग से जुड़े दो पुलिसकर्मीगिरफ्तार

वहीं, पिथौरागढ़ की डीएम रीना जोशी की जगह विनोद गिरी गोस्वामी को जिम्मेदारी सौंपी है। बागेश्वर की डीएम अनुराधा पाल का तबादला अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा पद पर किया गया है। उनकी जगह आशीष भटगई को भेजा गया है।

यह भी पढ़ें -  अराजक तत्वों ने फैलाई नाबालिग की मौत की अफवाह, काशीपुर पुलिस ने तुरंत की कार्रवाई

चमोली के डीएम हिमांशु खुराना का तबादला मुख्य कार्याधिकारी पीएमजीएसवाई व सचिव सेवा का अधिकार आयोग के पद पर किया है, उनकी जिम्मेदारी संदीप तिवारी को दी गई है। अल्मोड़ा के डीएम विनीत तोमर का तबादला एमडी प्रबंधन केएमवीएन के पद पर किया है, यहां आलोक कुमार पांडे को भेजा है। कुल 32 अफसरों को इधर से उधर किया गया है।

यह भी पढ़ें -  मानसून की रफ्तार थमी, तापमान में इजाफा, अगले कुछ दिन रहेंगे उमस भरे
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group