उत्तराखण्डपिथौरागढ़शिक्षा

उत्तराखंड- यहां 20 से 22 नवम्बर तक स्कूलों में छुट्टी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है। कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ जिले में 12 नवम्बर से 27 नवम्बर तक आयोजित प्रादेशिक सेना भर्ती के कारण नगर क्षेत्र में ट्रैफिक दबाव बढ़ने की संभावना है। 

इस भर्ती प्रक्रिया में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में युवा भाग ले रहे हैं, जिससे पिथौरागढ़ के प्रमुख मार्गों पर यातायात अधिक होगा। 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में कुदरत का कहर! बह गए पुल, टूटी सड़कें, घर तबाह

ट्रैफिक जाम और विद्यार्थियों को स्कूलों तक पहुंचने में होने वाली समस्याओं को ध्यान में रखते हुए, पिथौरागढ़ नगर क्षेत्र के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय और निजी विद्यालयों को 20 नवम्बर से 22 नवम्बर तक भौतिक रूप से बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इन तीन दिनों में विद्यालयों के शिक्षक ऑनलाइन माध्यम से छात्रों को शैक्षिक कार्य देंगे। 

यह भी पढ़ें -  बारिश ने दिखाई तेवर, पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और जलभराव का खतरा बढ़ा

यह कदम शहर में होने वाली ट्रैफिक समस्याओं को हल करने के लिए उठाया गया है, ताकि विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और उनकी पढ़ाई में कोई विघ्न न आए। 

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group