उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

उत्तराखंडः दुकान में लगी भयंकर आग, दमकल वाहनों ने पाया काबू

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के विकासनगर क्षेत्र के एटनबाग में देर रात एक परचून गोदाम में भीषण आग लग गई, जिससे गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। सूचना के बाद हर्बटपुर और विकासनगर से पुलिस और दमकल कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। इसके साथ ही डाकपत्थर और सेलाकुई से दो फायर ब्रिगेड वाहन भी बुलाए गए।

यह भी पढ़ें -  पार्किंग विवाद: आरोपी पार्षद ने गुरुद्वारे में माफी मांगकर किया आत्मसमर्पण

दमकल कर्मियों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गोदाम का सारा सामान जल चुका था। आग की चपेट में एक मोटरसाइकिल भी आ गई, जो जलकर पूरी तरह से राख हो गई। हालांकि, गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें -  बार संघ चुनाव में प्रत्याशियों ने अधिवक्ताओं के लिए किए बड़े वादे

सीओ विकासनगर, भास्कर लाल शाह ने घटनास्थल का दौरा किया और बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। घटना में हुए नुकसान का आकलन राजस्व विभाग और अग्निशमन विभाग द्वारा किया जा रहा है। पुलिस और दमकल विभाग की तत्परता से आग पर समय रहते काबू पाया जा सका, और फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में युवाओं को बेचने के लिए ला रहे थे अफीम, पुलिस ने दबोचे तस्कर
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group