उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

उत्तराखंडः रेलवे ट्रैक में महिला-पुरूष के क्ष‌त-विक्षत शव बरामद

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। रविवार को हरिद्वार हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में भगत सिंह चौक और सेक्टर-2 बैरियर के बीच रेलवे ट्रैक पर एक महिला और पुरुष के शव गंभीर रूप से क्षत-विक्षत अवस्था में मिले, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस को प्रारंभिक तौर पर संदेह है कि दोनों ने एक साथ ट्रेन के सामने कूदकर जान दी है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः एसएसपी ने बदले कई दरोगाओं के कार्य क्षेत्र

घटना रविवार को दोपहर करीब 12:30 बजे की है। तेज रफ्तार ट्रेन के गुजरने के बाद स्थानीय लोगों ने रेलवे ट्रैक पर शवों को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटनास्थल से किसी भी प्रकार का पहचान पत्र या सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिससे मृतकों की पहचान में मुश्किल हो रही है। पुलिस ने घटना को आत्महत्या का संदिग्ध मामला मानते हुए सभी पहलुओं की बारीकी से जांच शुरू कर दी है। साथ ही, यह जांच भी की जा रही है कि क्या दोनों के बीच कोई संबंध था और इस कदम के पीछे का कारण क्या हो सकता है।

यह भी पढ़ें -  चलती लोकल ट्रेन से गिरकर 5 यात्रियों की मौत, भीड़ बना कारण

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group