उत्तराखण्डजन-मुद्देदेहरादून

उत्तराखंड- मुख्य सचिव पद पर बनी रहेंगी राधा रतूड़ी, फिर मिला सेवा विस्तार

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को एक बार फिर छह महीने का सेवा विस्तार मिल गया है। उनका वर्तमान कार्यकाल 30 सितंबर को समाप्त होने वाला था, लेकिन सियासी हलकों और सत्ता गलियारों में उनके सेवा विस्तार की चर्चाएं पहले से ही चल रही थीं। 

आज राधा रतूड़ी ने राज्यपाल से मुलाकात की, जिसके बाद उनके सेवा विस्तार के आदेश जारी कर दिए गए। यदि उन्हें यह विस्तार नहीं मिलता, तो वरिष्ठता के आधार पर अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन राज्य के नए मुख्य सचिव बन सकते थे। 

यह भी पढ़ें -  अधिवक्ता की हत्या की निंदा, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट तत्काल लागू करने की  मांग

1988 बैच की आईएएस अधिकारी राधा रतूड़ी ने 31 जनवरी 2024 को मुख्य सचिव के पद की जिम्मेदारी संभाली थी, जो उनकी सेवानिवृत्ति से मात्र दो महीने पूर्व था। उन्हें पहले ही दो महीने के कार्यकाल के बाद छह महीने का सेवा विस्तार दिया गया था। अब, एक बार फिर उनकी सेवाओं को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी- ऑपरेशन रोमियो के तहत शराब पीकर घूमते 58 गिरफ्तार, मचा हड़कंप
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group