उत्तराखण्डजन-मुद्देदेहरादून

उत्तराखंड का बजट सत्र देहरादून में होगा आयोजित, सुझाव होंगे शामिल

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के बजट सत्र को आहूत करने को लेकर स्थिति स्पष्ट हो गई है। बजट सत्र 2025-26 इस बार देहरादून में आयोजित होगा, जो 18 से 24 फरवरी के बीच चलेगा। 

वित्त मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने इस सत्र की तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के विभिन्न वर्गों जैसे व्यापारी, किसान, लघु उद्योग, शिक्षा आदि से जुड़े लोगों से महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त किए गए हैं। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि इन सुझावों को राज्य के बजट में शामिल किया गया है, जो जनहित की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तरकाशी में फिर महसूस हुए भूकंप के झटके, दहशत का माहौल

 इस बजट का उद्देश्य उत्तराखंड को देश के अग्रणी राज्यों की सूची में शामिल करना है। उन्होंने बताया कि प्रदेश भर से लगभग 200 से अधिक हितधारकों से सुझाव लिए गए हैं और इस बजट में राज्य के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में ‌खुफिया विभाग ने बांग्लादेशी नागरिक को किया गिरफ्तार, गहन पूछताछ

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group