उत्तराखण्डएक्सीडेंटपिथौरागढ़

उत्तराखंडः नदी में गिरने से युवक की दर्दनाक मौत

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में दर्दनाक हादसे की खबर है। पिथौरागढ़ जिले के धारचूला क्षेत्र में एक युवक की चट्टान से गिरकर मौत हो गई। इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

मृतक युवक दीपक सिंह (32) जो एक सड़क निर्माण कंपनी में काम करता था, शनिवार शाम को घर लौटते समय संतुलन खो बैठा और चट्टान से गिरकर नदी में जा गिरा। हादसे की सूचना पर पुलिस और सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और रविवार सुबह युवक का शव नदी से बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में मौसम ने ली करवट, बारिश और बर्फबारी के आसार, देखें अपडेट

सामाजिक कार्यकर्ता पवन सिंह धामी ने बताया कि दीपक सिंह राथी निवासी था और तीन बच्चों का पिता था। हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने तुरंत सीमा सुरक्षा बल और पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

यह भी पढ़ें -  नैनीतालः नशे में टैक्सी चलाने पर चालक गिरफ्तार, 116 चालकों पर कार्रवाई

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए धारचूला भेज दिया और हादसे की असल वजह जानने के लिए रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। इस घटना के बाद पवन सिंह धामी ने राज्य सरकार से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानीः एसएसपी की रिटायर्ड पुलिस कर्मियों के साथ बैठक, लिए महत्वपूर्ण निर्णय
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group