उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

उत्तराखंड- बुजुर्ग के साथ लूट की नाकाम कोशिश, बदमाश फरार

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में सनसनीखेज घटना सामने आई है। राजधानी देहरादून के थाना सहसपुर क्षेत्र के बड़ोवाला में रविवार सुबह एक बुजुर्ग को मॉर्निंग वॉक के दौरान बंधक बनाकर लूट करने की कोशिश की गई, लेकिन बुजुर्ग की चीत्कार सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए, जिससे बदमाश भागने को मजबूर हो गए।

70 वर्षीय शमशेर सिंह सुबह-सुबह घर से मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे, तभी तीन नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें बंधक बना लिया। जैसे ही उन्होंने शोर मचाया, उनकी पत्नी बाहर आई, और आस-पड़ोस के लोग भी मदद के लिए दौड़ पड़े। लोगों को देखकर बदमाश मौके से फरार हो गए।

यह भी पढ़ें -  देहरादून से बेंगलुरु के लिए रोजाना सीधी उड़ान, मुख्यमंत्री ने किया फ्लैग ऑफ

बुजुर्ग ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद थाना सहसपुर की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला और आसपास की जांच शुरू की।

यह भी पढ़ें -  हाईकोर्ट का एक्शन मोड: नैनीताल चुनाव हिंसा पर डीजीपी–गृह सचिव तलब

थाना प्रभारी मुकेश त्यागी ने बताया कि पीड़ित शमशेर सिंह की तहरीर पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि फुटेज के आधार पर बदमाशों का स्कैच तैयार किया जा रहा है, और उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें -  कार्यमंत्रणा समिति से यशपाल आर्य और प्रीतम सिंह का इस्तीफा
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group